मंगलवार, 6 जुलाई 2021

थाली बजा बजा कर केंद्र सरकार को कोसते रहे कांग्रेस कार्यकर्ता


 सभापति जिला पंचायत अनिका बिनोद भारद्वाज ने जमकर कोसा केंद्र सरकार को

      कोसीर ।कांग्रेस द्वारा लगातार बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों एवं महंगाई के विरोध में धरने, जाम आदि के साथ मंगलवार को पेट्रोल पंपों में ताली, थाली बजाकर विरोध करती नजर आ रही है केंद्र सरकार के पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ती कीमतों के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जहाँ आमजन ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और कोसीर में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज पहुँचकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया चूँकि महिला होने के नाते रसोई चलाना महिलाओं के लिए दूभर हो चुका है और इस महामारी के दौर में केंद्र सरकार ने किसी प्रकार से लोगों को राहत नहीं दी चाहे व्यापार जगत में जी एस टी हो चाहे गरीब लोगों की सहायता की बात हो इन सभी बातों को लेकर अनिका भारद्वाज ने खुब कोसा केंद्र सरकार को और आमजन ने महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर किया अभियान में जहाँ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्रा ने मोदी को पद से इस्तीफा की मांग रखी और जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा ने मोदी को जुमलेबाजी में अब्बल कहा साथ में जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, उपाध्यक्ष लालबहादुर चंद्रा,गुलशन लहरे,श्याम पटेल, सनत चंद्रा, लाभोराम सरपंच, तारनिस चन्द्रा,शंभु राव ,गौरीशंकर चन्द्रा, कोमल लहरे, हरिकिशन, अरविंद कर्ष, अरविंद सारथी, जियालाल चन्द्रा, जितेंद्र, रामकुमार चन्द्रा,समीर टण्डन एवं युवा कांग्रेस,NSUU कार्यकर्ता आदि लोगों ने इस अभियान में विरोध स्वरूप अपना योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें