शनिवार, 3 दिसंबर 2022

नरवा -गरवा -घुरवा -बारी थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का होगा आयोजन ..

 नरवा -गरवा -घुरवा -बारी थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का होगा आयोजन


 

0 मुड़वाभांठा स्कूल पर आज से लगेगी 07 दिवसीय कैंप 

0  सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे के मुख्य आतिथ्य में होगी उद्गाटन सत्र 

कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा प्राथमिक स्कूल में  शा उ मा विद्यालय कोसीर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की 07 दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया  है । इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी गांव में 07 दिन रहकर गांव में साफ -सफाई एवं बौद्धिक विषयों पर आम लोगों को जागरूक करते हुए अपने ब्यक्तित्व विकास के गुण सीखेंगे । यहां शिविर में आयोजित का मुख्य विषय सम्पूर्ण स्वच्छता पर है जो नरवा -गरवा -घुरवा -बारी थीम पर काम करेगी । 

शिविर 05 दिसम्बर से 11 दिम्बर 2022 तक चलेगी । उद्गाटन सत्र समारोह  05 दिसम्बर दोपहर 02 बजे आयोजित रखी गई है ।उद्गाटन सत्र समारोह के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे होंगे वही कार्यक्रम के आतिथ्य में सारंगढ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमतीं डेजी रानी जांगडे ,जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे ,जनपद सदस्य श्रीमती विक्की राजेश रात्रे ,मुड़वाभांठा सरपंच राम सुख जांगडे ,कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे ,सरपंच प्रतिनिधि शिव टन्डन ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोल्डी कुमार लहरे ,मुड़वाभांठा प्राथमिक शाला प्रधान पाठक राम आश्रय चन्द्रा होंगे । वही कार्यक्रम अधिकारी विशेषर प्रसाद खरे प्राचार्य एस पी भारती की उपस्थिति में सत्र का उद्घाटन होगा ।

शिविर के हर दिन शाम 4 .30 बजे से 06 बजे तक जन सम्पर्क सर्वेक्षण एवं खेल तथा रात्रि में शिविरार्थियों के दुवारा सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किये जायेंगे । उद्घाटन सत्र के दूसरे दिन से शिविर स्थल पर 05 दिन तक बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम होंगे जिसमें हर रोज अलग -अलग विषयों पर अतिथि अपनी बात रखेंगे ।

06 दिसम्बर को बौद्धिक परिचर्चा में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राम कश्यप ,सहायक कार्यक्रम अधिकारी कोसीर उत्तम प्रकाश कुर्रे रासेयो की भूमिका -ब्यक्तिव निर्माण में योग ,खेल व अनुशासन पर अपने बात रखेंगे ।वही 07 दिसम्बर को बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ,आर्थिक मुद्रा बचत प्रणाली पर स्वामी आत्मानन्द स्कूल सारंगढ़ कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगडे व हाई स्कूल दानसरा से ब्यख्याता नन्दकुमार बंजारे तथा क्रन्तिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलुन भारद्वाज अपनी बात रखेंगे ।08 दिसम्बर को बौद्धिक परिचर्चा में असिस्टेंड विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे व उप संचालक रामेश्वर जांगडे कैरियर मार्गदर्शन ,प्रतियोगिता परीक्षा ,स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता पर अपनी बात रखेंगे । वही 09 दिसम्बर को युवाओं में व्यक्तित्व विकास ,शौचालय ,स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य डी एल जायसवाल , कोसीर ब्यख्याता विजय महिलाने व सारंगढ अंचल के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे बौद्धिक परिचर्चा के अतिथि होंगे वही 10 दिसम्बर के बौद्धिक परिचर्चा में महाविद्यालय सारंगढ़ प्रोफेसर लोकेश्वर सिंह पटेल ,कार्यक्रम अधिकारी श्रीराम कालेज सारंगढ़ सहस राम साहू युवाओं में कौशल विकास और विवेकानंद की जीवन शैली पर प्रकाश डालेंगे वही 11 दिसम्बर को कार्यक्रम की समापन होगी समापन सत्र के अतिथि के रूप में हसौद रामबाई कन्हैया कॉलेज कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पीताम्बर राय होंगे । इस पुरे 07 दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर इकाई के विद्यार्थी ब्यक्तिव विकास पर काम करते हुए गांव में जागरूकता करते हुए एकता का सन्देश देंगे । पुरे कार्यक्रम में कोसीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विशेषर प्रसाद खरे की महती भूमिका रहेगी वही शा उ मा विद्यालय कोसीर स्कूल के प्राचार्य एस पी भारती की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन होगा । शिविर की सम्पूर्ण रूप रेख तैयार कर ली गई है ।

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

थाली बजा बजा कर केंद्र सरकार को कोसते रहे कांग्रेस कार्यकर्ता


 सभापति जिला पंचायत अनिका बिनोद भारद्वाज ने जमकर कोसा केंद्र सरकार को

      कोसीर ।कांग्रेस द्वारा लगातार बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों एवं महंगाई के विरोध में धरने, जाम आदि के साथ मंगलवार को पेट्रोल पंपों में ताली, थाली बजाकर विरोध करती नजर आ रही है केंद्र सरकार के पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार बढ़ती कीमतों के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जहाँ आमजन ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और कोसीर में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज पहुँचकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया चूँकि महिला होने के नाते रसोई चलाना महिलाओं के लिए दूभर हो चुका है और इस महामारी के दौर में केंद्र सरकार ने किसी प्रकार से लोगों को राहत नहीं दी चाहे व्यापार जगत में जी एस टी हो चाहे गरीब लोगों की सहायता की बात हो इन सभी बातों को लेकर अनिका भारद्वाज ने खुब कोसा केंद्र सरकार को और आमजन ने महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर किया अभियान में जहाँ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता विष्णु चंद्रा ने मोदी को पद से इस्तीफा की मांग रखी और जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा ने मोदी को जुमलेबाजी में अब्बल कहा साथ में जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे,ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, उपाध्यक्ष लालबहादुर चंद्रा,गुलशन लहरे,श्याम पटेल, सनत चंद्रा, लाभोराम सरपंच, तारनिस चन्द्रा,शंभु राव ,गौरीशंकर चन्द्रा, कोमल लहरे, हरिकिशन, अरविंद कर्ष, अरविंद सारथी, जियालाल चन्द्रा, जितेंद्र, रामकुमार चन्द्रा,समीर टण्डन एवं युवा कांग्रेस,NSUU कार्यकर्ता आदि लोगों ने इस अभियान में विरोध स्वरूप अपना योगदान दिया।